2nd October 2022 india vs south africa match

India vs South Africa Cricket Match 2022



28 september 2022 को India vs South Africa  का पहला मैच था । जिसमे इंडिया की जीत हुई और अफ्रीका टीम को हार का समाना करना पड़ा।  अब इंडिया का दूसरा मैच जो की 2 October 2022 को है अब देखते है किस टीम की जीत होगी।  28 september 2022 का मैच बहुत ही शानदार हुआ उस मैच को देख कर बहुत मज़्ज़ा आया India की बॉलिंग बहुत ही अच्छी रही South Africa केवल 106 ही रन बना पायी।  
  • South Africa का पहला विकेट Deepak Chahar ने लिया वह भी South Africa के कप्तान का जिनका नाम Bavuma  है उन्होंने 0 रन बनाया।
  •   South Africa का दूसरा विकेट De Kock का Arshdeep Singh ने लिया De Kock ने केवल 1 रन ही बना पाए और आउट हो गए। 
  •  South Africa का तीसरा विकेट Rossouw का Arshdeep Singh को मिला इनकी बॉल ऐसे कराइ की ऋषभ पंत के हाथ में कैच दे बैठे Rossouw Rossouw ने कोई रन नहीं बना पाए वह भी 0 रन बना कर चले गए।
  •  South Africa का चौथा विकेट Miller का पहली बॉल में ही lbw आउट हो गए जिससे Arshdeep Singh को उनका तीसरा विकेट मिल।  
  • South Africa का पांचवा विकेट Tristan Stubbs का विकेट  Deepak Chahar को मिला उन्होंने बॉल ऐसे कराई की Tristan Stubbs ने Arshdeep Singh को कैच दे बैठे और 0 पे आउट होकर वापस चले गए। 
  • South Africa का छठा विकेट  Markram का Harshal Patel ने lbw से लिया।  Markram अच्छा खेल रहे थे उन्होंने 24 बॉल पे 25 रन बनाये थे। 
  • South Africa का सातवा विकेट Parnell का गया था ये कैच आउट हुए इनका कैच Suryakumar Yadav ने लिया और बॉल अक्सर पटेल करा रहे थे।  उन्होंने 37 बॉल पे 24 रन बनया था। 
  • South Africa का अठवा विकेट Maharaj का Harshal Patel पे बोलड करके लिया  Maharaj ने 34 बॉल पे 41 रन बनये थे।  ये प्लेयर सबसे अच्छा खेला South Africa की टीम में। 
                             साउथ अफ्रीका की टीम ने केवल 106-8 (20 Over) में बनया। 


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post